बरेली-मझगवां ब्लॉक में खड़ी एम्बुलेंस में अचानक आग

बरेली-:-अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवा परिसर मैं खड़ी एक एंबुलेंस में अचानक आग लगने से एंबुलेंस जलकर राख हो गई. स्वास्थ्य कर्मियों एवं ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. गुरुवार की शाम 4:30 बजे पुराने अस्पताल भवन के सामने बीते 6 माह से खड़ी रिटायर्ड एंबुलेंस में, अचानक आग की लपटें उठ खड़ी हुई. जिससे स्वास्थ केंद्र परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाने आए पुलिस एवं स्वास्थ कर्मी तथा दुर्गा मंदिर पर मौजूद ग्रामवासी दौड़ पड़े और उन्होंने पानी से आग बुझाई. चिकित्सा अधीक्षक डॉ वैभव राठौर ने घटना की सूचना इंस्पेक्टर बिशारतगंज बृज किशोर मिश्रा को दी उन्होंने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. चिकित्सा अधीक्षक ने अज्ञात कारणों से एंबुलेंस में आग लगने की सूचना थाना बिशारतगंज में दर्ज कराई है. गौरतलब है कि अस्पताल परिसर में पुराने खंडार पढ़े हुए हैं .जिनमें अक्सर नशेड़ी ओ का जमावड़ा देखा जाता है. आशंका यह भी है कि किसी नशेड़ी ने माचिस की तीली जलाकर फेंक दी होगी जो कूड़े को जलाते हुए एंबुलेंस तक पहुंच गई और उसमें आग लग गई.