पीलीभीत में ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर कबाड़ गोदाम में लगाई आग

पीलीभीत में गोदाम पर पहुंचकर एक युवक ने बोतल से ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। गोदाम से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने मामले की सूचना गोदाम के मालिक को दी। लोगों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया।

कोतवाली क्षेत्र के पिंक सिटी कॉलोनी में सिविल लाइन नार्थ निवासी मोहम्मद इरफ़ान उर्फ़ राजा और मोहम्मद आशिक़ उर्फ़ गुड्डू का कबाड़ का गोदाम है। सोमवार रात 10 बजे के करीब एक युवक गोदाम में पहुंचा। उसने गोदाम में बोतल से निकालकर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी। आग लगते ही गोदाम में रखा कबाड़ जलने लगा। देखते ही देखते सारे कबाड़े को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।

आग लगने की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। गोदाम के मालिक भी आ गए। दमकल टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। गोदाम स्वामी के मुताबिक, आग लगने से लगभग दस लाख रुपये का सामान जल गया है। गोदाम में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ था, जिसमें लगे सीसीटीवी में आग लगाने वाले युवक की तस्वीर कैद हो गई है। हालांकि जाते समय आरोपी युवक सीसीटीवी कैमरे तोड़ गया था। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नरेश त्यागी ने बताया कि तहरीर मिली है। सीसीटीवी कैमरे से मिली फुटेज के आधार पर युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।