पीलीभीत में अनुसूचित जाति के युवक पर तमंचे से किया फायर

मैनपुरी। मोहल्ला बड़ी नगरिया में नामजद लोगों ने अनुसूचित जाति के एक युवक को रोककर जातिसूचक गालियां देते हुए तमंचे की बट से पीटा। जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किया। हमले में युवक बाल-बाल बच गया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के बड़ी नगरिया वाल्मीकि बस्ती निवासी अनुसूचित जाति की कमला देवी ने बताया कि पुत्र शंभू वाल्मीकि 12 जनवरी की शाम अपने एक साथी के साथ घर आ रहा था। तभी रास्ते में दिल्लू कश्यप, दीपू उर्फ छुटंकी, सर्वेश, गौतम, सागर और लल्लू राम ने घेर लिया। जातिसूचक गालियां देते हुए उसे लाठी डंडे और तमंचा की बट से पीटना शुरू कर दिया। दिल्लू ने जान से मारने की नीयत से फायर किया। हमले में पुत्र किसी तरह से बच गया। आरोपी जातिसूचक गालियां और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। कमला देवी ने बताया कि आरोपी गांजा बेचने का काम करते हैं। आए दिन शराब पीकर मारपीट करते रहते हैं। पुत्र पर गोली चलने के बाद कई राउंड फायर किए। घायल का मेडिकल कराने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच व तलाश शुरू कर दी है।