गोला गोकर्णनाथ सिकंदराबाद रोड पर स्थित उदासीन आश्रम हनुमान मंदिर पर विश्व कल्याण हेतु श्री रुद्र महायज्ञ कथा व प्रवचन व संत समागम एवं अदभुत झांकी प्रदर्शन व कन्या भोज के साथ विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है….
उदासीन आश्रम के कर्ताधर्ता संरक्षक बाबा पुतान्दास की गद्दी संभाले उनके सुपुत्र श्री प्रमोद सिंह जी के द्वारा बताया गया – कार्यक्रम का आज प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया जा रहा है जो कि यह 7 दिन तक प्रतिदिन यज्ञ कथा व प्रवचन के साथ समापन 21 फरवरी को विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा,इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री श्री 108 बाबा सुखदेव मुनि जी महाराज ( गद्दी पुवाया) और कथावाचक पंडित सुरेश शास्त्री जनकपुर के मुख़ारबिंदो द्वारा कथा व प्रवचन का सभी भक्त रसपान करेंगे व सुंदर एवं अदभुत झाकियो का आनंद उठायेंगे, जिसका समय दोपहर 1:00 से सायं 4:00 तक और शाम 7:00 से रात्रि 11:00 तक रहेगा यज्ञ आचार्य पंडित अश्विनी कुमार मिश्रा एवं समस्त वैदिक विद्वान नैमिषारण्य धाम सीतापुर के द्वारा प्रातः 7:00 से 10:00 तक यज्ञ का आयोजन भी किया गया है जिसमें सभी भक्तगण सादर आमंत्रित होकर पुण्य के भागीदार बने
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता