पीलीभीत में बरेली में पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव नौगांव पकड़िया लाया गया तो गुस्साए परिजनों ने चौराहे पर घंटों हंगामा किया। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। सुनगढ़ी पुलिस के समझाने व लिखित आश्वासन पर परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मान गए। इस बीच एक पुलिस अफसर ने परिजनों को धमकाया तो वह उग्र हो गए। मृतक युवक का भाई खुदकुशी करने के लिए ओवरब्रिज परचढ़ गया, उसे बमुश्किल उतारा गया।
सुनगढ़ी क्षेत्र के नगर पंचायत नौगवां पकड़िया निवासी गुलाबराम के पुत्र प्रदीप (26) शनिवार को जहरीला पदार्थ खाकर एसपी अतुल शर्मा के आवास पर पहुंच गया। पता चला तो पुलिस कर्मियों उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया। हालत बिगड़ने पर उसे बरेली रेफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का बरेली में ही पोस्टमार्टम कराया और पिता की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट चार लोगों के खिलाफ दर्ज की।
रविवार की दोपहर करीब 3.30 बजे युवक का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर शहर के नौगवां चौराहे पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। नाराज परिजनों ने चौराहे पर जमकर हंगामा भी किया। इस दौरान पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई। सुनगढ़ी इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। काफी समझाने के बाद पुलिस ने जब लिखित रूप से आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन शांत हुए। इस दौरान चौराहे पर लगा जाम काफी देर बाद खुलवाया जा सका।ओवरब्रिज पर चढ़का भाई, आत्महत्या की कोशिशहंगामे की सूचना मिलते ही सुनगढ़ी इंस्पेक्टर समेत दोनों चौकियों की पुलिस नौगवां चौराहे पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि एसएसआई ने परिजनों को धमकाते हुए मुकदमा लिखकर जेल में डालने की बात कही। इस पर मृतक का छोटा भाई सचिन भागकर नौगवां चौराहे के ओवरब्रिज पर चला गया। जहां से कूदकर आत्महत्या की कोशिश करने लगा। इसके बाद इंस्पेक्टर व चौकी इंचार्ज ने समझाकर उसे नीचे उतारा।पिता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्टप्रदीप के पिता गुलाबरा की तहरीर के आधार पर सुनगढ़ी पुलिस ने उसकी पत्नी ईशा, ससुर मनोहरलाल, भाई राहुल और सास मोरकली पर आत्महत्या को उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
होश में आते ही पति को याद कर रही है पत्नीप्रदीप की मौत की सूचना पाकर करीब एक घंटे बाद पत्नी ईशा ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे बहेड़ी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। ईशा के पिता मनोहर लाल ने बताया कि उनकी पुत्री की तबीयत फिलहाल सही है। हालांकि पूरी तरह से वह होश में नहीं है। उसे अभी तक दो बार होश आया। इसमें वह प्रदीप का नाम लेते हुए उसके पास जाने की बात कह रही है