बरेली-किला थाना क्षेत्र से गायब हुआ एक बच्चा,3 दिन बाद भी सुराग नहीं

बरेली-बरेली में बच्चों के चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
पहले एक पांच महीने की बच्ची को एक कथित सामाजिक संगठन की महिलाओं ने किडनैप कर लिया और फिरौती की मांग,बरेली पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए, उन्हें पकड़ जेल भेज दिया और बच्ची को उसकी माँ के हवाले कर दिया,किला थाने में 8 तारीख को एक और बच्चे के गायब होने की रिपोर्ट प्रीति पत्नी बंटी ने दर्ज कराई है,उसका कहना है कि उसका बेटा देव जब वह काम पर गयी तो उसे मौहल्ले के शिवानी के बेटे नितिन के साथ देखा था,जब वह बापस घर गयी तो उसका बेटा देव घर नही था,उसने बहुत तलाश किया लेकिन उसे कोई सुराग नही मिला बाद में पता चला कि उसका बेटा शिवानी के बेटे के साथ खेल रहा था तो वह जब प्रीति शिवानी के घर अपने बेटे की जानकारी लेने गयी तो शिवानी उसे न नितिन से बात करने दे रही है।
न कोई बात बताने को तैयार है,
उल्टा उसे ही अपशब्द कह कर बात कर रही है।
प्रीति आज सुबह एसएसपी कार्यालय अपने बेटे का रोना लेकर आई तो उसे एसएसपी साहब ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है,