राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा ने शुक्रवार को संसद परिसर में सदस्यों को आने जाने के लिए ई-वाहन परिवहन सुविधा की दो इकाइयों को हरी झंडी दिखाई।
नई दिल्ली, एएनआइ। राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा ने शुक्रवार को संसद परिसर में सदस्यों को आने जाने के लिए ई-वाहन परिवहन सुविधा की दो इकाइयों को हरी झंडी दिखाई। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इसके बाद ई-वाहनों का निरीक्षण किया। बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रमोशन के लिए केंद्र सरकार की नीति के अनुरूप इन्हें रखा गया है।
इस अवसर पर बोलते हुए, वर्मा ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या और दुनिया में जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक हो जाता है कि स्वच्छ और प्रदूषण-मुक्त ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत का इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सचिवालय ने अपने बेड़े में दो इलेक्ट्रिक वाहनों को जोड़कर इस दिशा में एक कदम उठाया है और प्रदूषण के खतरे से निपटने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने में अपना योगदान दिया है।
एक बयान में सचिवालय ने बताया कि एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (EESL), भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय की 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसे इस संबंध में इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।ये वाहन संसद सदस्यों को संसद परिसर के भीतर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम करेंगे।