अयोग्य ठहराए गए विधायक का दावा, येदियुरप्पा ने दिए थे 1 हजार करोड़ रुपये: रिपोर्ट

कर्नाटक के अयोग्य ठहराए गए विधायक नारायण गौड़ा ने मंगलवार को दावा करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उनके कृष्णराजपेट निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए एक हजार करोड़ रुपये दिए थे। इस पैसे का इस्तेमाल विकास के काम में किया गया है। ये बात समाजार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में कही गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, अपने समर्थकों से बात करते हुए उन्होंने कहा है, ‘कोई मेरे पास आया और शाम पांच बजे (एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिरने से पहले) मुझे बीएस येदियुरप्पा के घर ले गया। जब हम उनके घर आए, तो येदियुरप्पा पूजा कर रहे थे। जैसे ही मैंने प्रवेश किया, उन्होंने मुझे बैठने को कहा और उन्हें समर्थन देने के लिए कहा ताकि वह एक बार फिर मुख्यमंत्री बन सकें।’

गौड़ा ने आगे कहा, ‘मैंने उनसे कृष्णराजपेट निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए 700 करोड़ रुपये देने को कहा। उन्होंने कहा कि वह 300 करोड़ रुपये और दे देंगे और मुझे एक हजार करोड़ रुपये दिए। उन्होंने वो पैसे बाद में दिए भी। क्या आपको नहीं लगता कि मुझे उन जैसे महान आदमी का समर्थन करना चाहिए था, मैंने किया। बाद में येदियुरप्पा ने कहा कि हमें अयोग्य विधायकों से कोई लेना-देना नहीं है।’

गौड़ा ने ये भी दावा किया है कि पूर्व जेडी-एस विधायक (जो अयोग्य ठहराए गए थे) ने मांडया में ये बयान दिया था कि ‘उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए येदियुरप्पा सरकार का समर्थन किया था।’