पोस्‍ट ऑफिस की मासिक आय योजना के बारे में 10 जरुरी बातें

इंडिया पोस्ट, जो डाक सेवाओं के अलावा बैंकिंग सेवाएं भी प्रदान करता है, छोटे बचतकर्ताओं के लिए कई बचत योजनाएं प्रदान करता है। मासिक आय योजना (एमआईएस) इंडिया पोस्ट द्वारा पेश किया गया एक ऐसा उत्पाद है जो डाकघर के MIS खाते पर सालाना 7.3 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है। डाकघर मासिक आय योजना (एमआईएस) खाते पर ब्याज मासिक देय है। मासिक आय खाता सेट करने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि 1,500 रुपए है। सिंगल खाते के लिए अधिकतम निवेश सीमा 4.5 लाख रुपये है और संयुक्त खाते में 9 लाख रुपए की जरुरत पड़ती है।

आइए आपको पोस्‍ट ऑफिस के मासिक आय योजना खाते के बारे में 10 जरुरी बाते बताते हैं जो कि बचत करने में मदद करती हैं:

1. पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना खातों को लोगों द्वारा चेक या नकद के माध्यम से खोला जा सकता है।

2. इंडिया पोस्‍ट के अनुसार चेक के मामले में, सरकारी खाते में चेक की प्राप्ति की तारीख खाता खोलने की तारीख होनी चाहिए।

3. पोस्‍ट ऑफिस एमआईएस खाते की परिपक्‍वता अवधि 5 साल होनी चाहिए।

4. उद्घाटन के समय नामांकन सुविधा उपलब्ध है और एमआईएस (MIS) खाता खोलने के बाद भी।

5. एमआईएस खाता एक पोस्‍ट ऑफिस से दूसरे में ट्रांसफर किया जा सकता है।

6. सभी खातों में शेष राशि जोड़कर अधिकतम निवेश सीमा के अधीन किसी भी डाकघर में एमआईएस खातों को खोला जा सकता है।

7. खाता नाबालिग के नाम पर खोला जा सकता है और 10 साल या इससे अधिक आयु का बच्‍चा अपना खाता स्‍वंय भी संचालित कर सकता है।

8. संयुक्त खाते दो या तीन वयस्कों द्वारा खोला जा सकता है। प्रत्येक संयुक्त खाते में सभी संयुक्त खाता धारकों के बराबर हिस्सा होता है।

9. एकल मासिक आय योजना (एमआईएस) खाता भी संयुक्त खाते में परिवर्तित किया जा सकता है और इसके विपरीत भी।

10. यदि परिपक्‍वता अवधि से पहले 1 साल बाद ही आप जमा राशि से पैसे निकालना चाहते हैं तो 2 प्रतिशत का डिस्‍काउंट डिडक्‍शन के रुप में होगा तो वहीं यदि आप परिपक्‍वता अवधि से पहले 3 साल बाद पैसे निकालना चाहते हैं तो जमा राशि से 1 प्रतिशत का डिडक्‍शन होगा। यहां पर डिस्‍काउंट का मतलब जमा राशि से डिडक्‍शन करना है।