कासगंज: पटियाली तहसील के गांव काजी नगला के किसानों ने डीआरएम इज्जतनगर, बरेली को ज्ञापन दिया

जनपद कासगंज की तहसील पटियाली अंतर्गत ग्राम काजी नगला के प्रतिनिधिमंडल ने डीआरएम कार्यालय, इज्जतनगर, बरेली पहुंचकर रेलवे अधिकारियों को एक महत्वपूर्ण ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में ग्रामवासियों ने गांव के पास रेलवे लाइन के नीचे एक चौड़ी पुलिया निर्माण की मांग की है, जिससे ट्रैक्टर, बैलगाड़ी व अन्य छोटे वाहनों की आवाजाही संभव हो सके।

ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम काजी नगला की लगभग 1000 की आबादी है और गांव की 700 बीघा से अधिक कृषि भूमि रेलवे लाइन के उस पार स्थित है। वर्तमान में किसानों को खेतों तक पहुंचने के लिए लगभग 4 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे समय और संसाधनों की भारी बर्बादी होती है। वर्षा ऋतु में स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे फसल की बुवाई और कटाई में भारी दिक्कत आती है।

ग्रामवासियों ने मांग की कि गांव के पास ही रेलवे लाइन के नीचे एक चौड़ी और सुरक्षित पुलिया का निर्माण किया जाए, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही सरल हो सके और उनकी कृषि गतिविधियों में सुधार हो। यह पुलिया ग्राम काजी नगला की आर्थिक और सामाजिक प्रगति में सहायक सिद्ध होगी।

रेलवे अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मसले की जांच कराई जाएगी और 10 दिन बाद फिर रेलवे अधिकारियों से मिलने के लिए कहा है.

ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में समाजसेवी अब्दुल हफीज गांधी, जसवीर सिंह शाक्य, रवि लोधी, राजू राजपूत, खजान सिंह, मोहर सिंह बर्मा, पवन कुमार, हिमांशु सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment