फर्रूखाबाद:योग सप्ताह दिवस 15 जून को मुख्यालय,तहसील,ब्लॉक,नगर पालिका/पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें।

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 24 मई 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी  की अध्यक्षता में ग्यारहवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून, योग सप्ताह 15 से 21 जून के आयोजन की तैयारियों के लिये बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया, बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि योग सप्ताह के उदघाटन दिवस 15 जून को मुख्यालय, तहसील, ब्लॉक, नगर पालिका/पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किये जायें, सभी कार्यक्रम स्थलों पर साफ़ सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था कर ली जाये, सभी जनप्रतिनिधियों को उदघाटन में आमंत्रित किया जाये,21 जून योग दिवस पर मुख्यालय, तहसील,नगर पालिका/पंचायत, ब्लॉक पांचाल घाट, संकिसा, नींव करौरी,कंपिल, सभी ग्राम पंचायतों, सभी थानों में योग दिवस का आयोजन किया जाएगा, बैठक में योग प्रशिक्षक द्वारा उपस्थिति सभी लोगो को योग का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।बैठक में मुख्य चिकित्सा  अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment