फर्रुखाबाद:एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है हमें वृक्ष लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है-जिलाधिकारी

(द दस्तक 24 न्यूज़) 23 मई 2025 को भारत सरकार द्वारा पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ-साथ माताओं के प्रति समर्पण के भाव के माध्यम से वृक्षारोपण को बढ़ावा देने एवं निकायों में वृक्षारोपण की योजना बनाने एवं उनकी उत्तरजीविता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभिनव प्रयास के तहत दिनांक 21 मई 2025 से 23 मई 2025 तक अमृत 2.0 एवं डे-एनयूएलएम के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित अभियान “एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत पलरा तालाब स्थित पेटल पार्क एवं आवास विकास में आरआरआर सेन्टर के पीछे अमृत पार्क फर्रुखाबाद में डूडा विभाग से संचालित डे-एनयूएलएम योजना के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ नगर पालिका परिषद, फर्रुखाबाद, उद्यान विभाग व डूडा कार्यालय की टीम द्वारा भ्रमण किया गया। सर्वप्रथम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्मान के साथ पार्क में लाया गया। वहां पर जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मातृशक्ति के रूप में सम्बोधित करते हुए उनको पुष्प देकर सम्मानित किया गया, साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित सामग्री किट् के रूप में वितरित किया गया। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को सम्बोधित करते हुए बताया कि एक वृक्ष 10 पुत्रों के समान होता है हमें वृक्ष लगाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है। इसके उपरान्त स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जिला उद्यान अधिकारी, द्वारा पेड़ लगाये जाने व उनके संरक्षण हेतु उचित जानकारी / प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षणोंपरान्त स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जलपान कराकर सम्मान के साथ गन्तव्य तक पहुंचाया गया। उक्त कार्यक्रम में आशुतोष कुमार द्विवदी जिलाधिकारी, गजराज सिंह उपजिलाधिकारी / प्रभारी परियोजना अधिकारी (डूडा), राघवेन्द्र सिंह जिला उद्यान अधिकारी व विनोद कुमार अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, फर्रुखाबाद तथा स्वयं सहायता समूह की महिलायें शिवानी मिश्रा, प्रिया द्विवेदी, शवनम, आयशा परवीन, तरन्नुम नाज, मधु, बबिता, माधुरी, अमिता आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Comment