फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 23 मई 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ में उ0प्र0 के ऊर्जा क्षेत्र में आगामी रिफार्म के दृष्टिगत सुचारू विद्युत व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी प्रशासनिक, पुलिस व विद्युत अधिकारियों का एक ग्रुप बना लिया जाये, किसी भी दशा में विद्युत व्यवस्था बाधित न हो, अतिरिक्त कर्मियो की व्यवस्था कर ली जाये, विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न करने बालो पर दंडात्मक कार्यवाही की जाये, विगत दिनों आई आंधी के दौरान छतिग्रस्त हुई लाइनों को जल्द ठीक कर लिया जाये, ब्रेकडाउन में उपभोक्ताओं की कॉल अटेंड जरूर करे, सभी कर्मियों के नाम ,नंबर व पता का डाटाबेस तैयार करे। बैठक में पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार, सभी उपजिलाधिकारी व सी0ओ0 एवं विधुत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।