लखीमपुर खीरी : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपरांत गोला विधायक अमन गिरी जी के नेतृत्व में नगर के प्रमुख मार्गो पर निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा बाइक रैली

गोला गोकर्णनाथ – ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपरांत गोला विधायक अमन गिरी जी के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा बाइक रैली का आयोजन किया गया इस भव्य और विशाल तिरंगा यात्रा बाइक रैली मे अगुआई कर रहे गोला विधायक अमन गिरी जी के साथ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ल रिंकू, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह,धर्मेंद्र गिरी उर्फ़ मोंटी भैया के साथ हजारो की संख्या मे नगर की जनता शामिल रही इस तिरंगा यात्रा के दौरान व्यपरियो ने जगह जगह पुष्प वर्षा भी की। तिरंगा यात्रा के दौरान गोला विधायक अमन गिरी ने कहा कि यह यात्रा गोला क्षेत्र की सामूहिक आवाज़ है,जहां सभी धर्म, समाज,संगठन और राजनीतिक दल एकत्र हुए है उन्होंने बताया कि इस तिरंगा यात्रा मे स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रगान भी किया गया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि भारतीय सेना पूरी तरह तैयार है और उसका मुकाबला करना किसी के बस की बात नहीं है ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर इस तिरंगा यात्रा में भारतीय सेना के जयघोष के साथ गणमान्य नागरिक क्षेत्रवासी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। देशभर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं इसी के तहत आज गोला विधायक अमन गिरी के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई यह यात्रा हमारे वीर जवानों के सम्मान और राष्ट्रभक्त की भावना को समर्पित रही जिसमे हजारों की संख्या मे क्षेत्रवासियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment