फर्रूखाबाद:वंदन योजनान्तर्गत सांस्कृतिक पौराणिक,धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्त्व के स्थलों पर अवस्थापना तथा अन्य सुविधाओं के विकास के संवंध में बैठक।

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 22 मई 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभगार फतेहगढ़ में वित्तीय वर्ष 2025-26 में वंदन योजनान्तर्गत सांस्कृतिक पौराणिक,धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्त्व के स्थलों पर अवस्थापना तथा अन्य सुविधाओं के विकास के संवंध में बैठक का आयोजन किया गया।

 इस योजना के अंतर्गत संपर्क मार्ग, विश्रामालय वाटर कियोस्क, शेड,साइनेज एवं प्रकाश, बेंच, शहीद स्थल/स्मृति पार्क का सौंदर्यीकरण, इंटरलॉकिंग, घाटों का सौंदर्यीकरण,पर्यटक सूचना केंद्र का निर्माण किया जाना है।

 जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी नगर पालिका/पंचायत में कार्यो का चयन कर प्रस्ताव बनाकर जल्द से जल्द शासन को भेजना सुनिश्चित करे, इसके साथ ही 2023-2024 में नगर पंचायत कम्पिल, संकिसा बसंतपुर में कराये गये कार्यो की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई।

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ कोषाधिकारी व उपजिलाधिकारी सदर,अमृतपुर व समस्त संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment