फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 22 मई 2025 शासन के निर्देशानुसार ‘‘उत्तर प्रदेश स्टेज कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व आल इण्डिया टूरिस्ट बस पार्क (स्थापना एवं विनियमन) नीति, 2025’’ के अन्तर्गत सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र में निजी निवेश से स्टेज कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व आल इण्डिया टूरिस्ट बस पार्क की स्थापना हेतु आवेदन आमंत्रण एवं स्थापना सम्बन्धी कार्यों हेतु जिलाधिकारी फर्रूखाबाद श्री आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में स्टेज कैरिज बस अड्डा, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज व आल इण्डिया टूरिस्ट बस पार्क नियामक प्राधिकारी का गठन किया गया है, इसमें अन्य सदस्य पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, पुलिस क्षेत्राधिकारी, एआरटीओ-प्रवर्तन, एआरएम, पीडब्लूडी के अधिशासी अभियन्ता शामिल हैं। बस पार्क की स्थापना हेतु आवेदन ईओ नगर पालिका को दिया जा सकता है।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि निजी बस अड्डे हेतु 2 एकड़ भूमि हो तथा भूमि ऐसे मार्ग पर हो जिसकी चौड़ाई न्यूनतम 7 मीटर हो। बस अड्डे की दूरी नगर पालिका की सीमा से 5 कि0मी0 के अन्दर हो। आवेदक की नेटवर्थ गत वित्तीय वर्ष में रू0 50 लाख तथा गत वित्तीय वर्ष में टर्नओवर न्यूनतम रू0 02 करोड़ हो। आवेदक को बस अड्डा संचालन व प्रबन्धन का 02 वर्ष का अनुभव होना चाहिये। भूमि आवेदक के स्वामित्व में हो अथवा आवेदक द्वारा भूमि न्यूनतम 10 वर्ष के लिये लीज पर ली गयी हो। बस अड्डा की भूमि का 70 प्रतिशत भाग खुला होगा तथा संचालक द्वारा 30 प्रतिशत भाग में यात्रियों के बैठने की सुविधा व शुद्ध पेयजल, भोजन/जलपान हेतु कैन्टीन की व्यवस्था, पुरूष, महिला व दिव्यांगजन हेतु अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था की जायेगी। पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पूरे परिसर में सी0सी0टी0वी0 कैमरों, अग्निशमन निंयत्रण के उपाय किये जायेेंगे। पर्याप्त क्षमता के जेनरेटर की व्यवस्था, पूछताछ एवं बुकिंग काउण्टर की व्यवस्था जायेगी। पर्याप्त सुरक्षा, रोशनी व साफ-सफाई की व्यवस्था जायेगी।