फर्रुखाबाद: तहसील सदर के अधिवक्ताओं व दस्तावेज लेखकों ने किया अनिश्चितकाल कलम बंद हड़ताल।

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 20 मई 2025 तहसील सदर के अधिवक्ताओं एवं दस्तावेज लेखक ने सरकार द्वारा निबंधन विभाग में प्रस्तावित “निबंध मित्र” नियुक्त करके उनके द्वारा दस्तावेज पंजीकृत करने की योजना को दिनांक 20 मई 2025  दिन मंगलवार को सरकार की योजना को लेकर किया विरोध। पूरे दिन रहा काम बंद का दिखा असर।

AIG ने वकीलों को समझने का प्रयास किया लेकिन अधिवक्ता लोग नहीं माने कहा अनिश्चितकाल कलम बंद हड़ताल रहेगी। एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह कटियार, सचिव, अतुल मिश्रा कोषाध्यक्ष, अमित यादव, संयुक्त सचिव, विकास सक्सेना,शिवमंगल सिंह कुशवाहा, राजीव यादव, रवेंद्र सिंह, इंद्रेश पाल दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष विनोद सक्सेना ,सचिव, मनोज त्रिवेदी उपाध्यक्ष, मनोज सक्सेना सदस्य, प्रशांत सक्सैना कोषाध्यक्ष ,अनूप शर्मा ,अतीक अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment