फर्रुखाबाद:भाकियू भानु ने जनसमस्याओं को लेकर तहसील कायमगंज में धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 20 मई 2025 जनहित में भारतीय किसान यूनियन भानू का माँग पत्र :-

1-  कम्पिल अटेना घाट से ढाई घाट तक गंगा नदी का बांध निर्माण किया जावे जिससे किसानों की लाखों बीघा जमीन की बाढ़ से फसलों का नुकसान बचाया जावे।

2- जनपद फर्रुखाबाद में प्राइवेट स्कूलों में निजी प्रकाशको की महंगी किताबें चल रही हैं निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए इन पर शिकंजा कसा जावे। यह कार्यवाही उत्तर प्रदेश शुल्क विनियमन अधिनियम 2018 के तहत की जानी चाहिए अविभावकों को विशेष दुकानों से इन्हें खरीदने के लिए मजबूर किया जाता है।

3- गांव भगौतीपुर तहसील कायमगंज जिला फर्रुखाबाद में नॉन जेड जमीन पर गाटा संख्या 114 रकवा 0.097 हेक्टेयर व गाटा संख्या 96 रकबा 0.056 हे० पर श्रीकृष्ण गौतम पुत्र बनवारीलाल, सुदामादेवी पत्नी इतवारीलाल व  सतीशचंद्र पुत्र गेंदनलाल निवासी गांव भगौतीपुर आदि उक्त जमीन पर गुंडागर्दी दबंगई नेतागीरी के बल पर अवैध कब्जा किए हुए हैं जिसका अवैध कब्जा हटवाना अति आवश्यक है। जिसकी मार्केट वैल्यू लगभग 5 करोड़  से अधिक है गांव के किनारे सड़क पुख्ता में दर्ज है जिसको उपजिला मजिस्ट्रेट अवैध कब्जा हटवाना नहीं चाहते हैं अवैध कब्जा हटवाया जावे व संबंधित उपजिला मजिस्ट्रेट के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जावे जो भारी भ्रष्टाचार में लिप्त है इसकी आय से अधिक संपत्ति की जांच कर कर विधिक कार्यवाही की जावे।

4-  बटवारा या धारा 116 के अंतर्गत फाइलों की कार्यवाही पूर्ण होने के बाद फाइनल आदेश पर उपजिलाधिकारी महोदय का पेशकार फाइलों को महीनों तक अटकाए रखता है। उपजिलाधिकारी पेशकार के कृति की जांच कराई जावे व दंडात्मक कार्यवाही की जावे।

5- गांव भाटासा तहसील कायमगंज के गांव की नहर की पुलिया वर्षों से सकरी टूटी है आवागमन में गांव के लोगों को दिक्कत होती है वाहन गांव में नहीं जा सकता पुलिया का चौड़ी करवाना अति आवश्यक है।

6-  गांव भटासा तहसील कायमगंज होम्योपैथिक, एलोपैथिक राजकीय अस्पताल डॉक्टर मरीजों को बैठने के लिए ठीक से बिल्डिंग नहीं है बिल्डिंग निर्माण कराया जावे।

7-  गांव मानिकपुर तहसील कायमगंज के गांव मानिकपुर का आंगनवाड़ी केंद्र टूटा पड़ा है कुर्सी, फट्टा, पंखा, लाइट पूर्ण रूप से टूटे – फूटे डैमेज हैं लेंटर से पानी टपकता है सीलिंग के अवशेष टूटकर नीचे गिर रहे हैं घटना घटित हो सकती है फर्नीचर आदि की व्यवस्था कर लेंटर ठीक करवाया जावे। आज से करीब 20 वर्ष पूर्व विद्युत लाइन डाली गई थी जो जरजर हो चुकी है किसी भी समय टूटकर गिर सकती है पोल भी नीचे से गल चुके हैं विद्युत पोल व नई विद्युत लाइन डलवाई जावे।

       आज से करीब 3 वर्ष पूर्व जल योजना के तहत पाइपलाइन डलवाई गई थी जिससे  पूरी सड़क तोड़ डाली गई जिसका निर्माण नहीं कराया गया अब आगमन में गांव वालों को परेशानी हो रही है गांव मानिकपुर की सड़क का निर्माण कराया जावे।

8- कस्बा कायमगंज में विद्युत आने जाने का कोई समय नहीं है। रोस्टर के अनुसार सप्लाई दी जावे।

उपरोक्त वर्णित मांगों को जनहित में तत्काल हल कराया जावे अन्यथा की स्थिति में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तहसील कायमगंज में होगा जिसके लिए उपजिलाधिकारी व जिला प्रशासन जिम्मेदार होंगे। इस मौके पर गोपाल तिवारी प्रदेश महासचिव, मुन्नालाल सक्सेना जिला प्रभारी, प्रताप सिंह गंगवार जिला संगठन सचिव, विनीत सक्सेना जिला मीडिया प्रभारी, रामलाल गुप्ता जिला उपाध्यक्ष,रामवीर जिला सचिव, बिंदु सिंह गंगवार जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, महिपाल सिंह तहसील उपाध्यक्ष, अनुज सक्सेना इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी,सुमन सक्सेना,श्योराज शाक्य,,रणधीर गंगवार, वीरेंद्र आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment