पीलीभीत : तकिया दीनारपुर के दिव्यशक्ति पुंज माँ महाकाली श्री पीताम्बरा शक्तिपीठ मंदिर पर मंगलवार से 15 वां सात कुंडीय शतचंडी महायज्ञ शुरू ।

पूरनपुर। गांव तकियादीनारपुर के दिव्यशक्ति पुंज माँ महाकाली श्री पीताम्बरा शक्तिपीठ मंदिर पर मंगलवार से 15वां सात कुंडीय शतचंडी महायज्ञ शुरू हो गया। महायज्ञ से पहले कलश यात्रा के साथ माँ की पालकी यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भीषण गर्मी में कई जगह ग्रामीणों ने प्याऊ लगाकर भक्तों को शर्बत पिलाया। यात्रा में मातारानी के जय-जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। पूरनपुर-माधोटांडा मार्ग पर करीब सात किलोमीटर दूर स्थित गांव तकियादीनारपुर में दिव्यशक्ति पुंज माँ महाकाली श्री पीताम्बरा शक्तिपीठ मंदिर का स्थल है। यहां प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मंदिर के महंत सूरज गिरि के द्वारा 15वें सात कुंडीय विशाल शतचंडी महायज्ञ के आयोजन को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियां करवाई जा रही थी। मंगलवार को शतचंडी महायज्ञ का वैदिक विधि विधान से महंत सूरज गिरि के द्वारा शुभारंभ किया गया। महायज्ञ से पहले मंदिर से गांव के प्रमुख मार्गों पर कलश यात्रा के साथ माँ की पालकी यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कलश यात्रा का लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। भीषण गर्मी में कई स्थानों पर ग्रामीणों ने प्याऊ लगाकर भक्तों को शर्बत पिलाया। यात्रा में मातारानी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। मातारानी के उदघोष से वातावरण गूंज उठा। मंदिर के महंत सूरज गिरि ने बताया कि 20 मई से धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो गया है।महायज्ञ में प्रतिदिन सुबह 7 बजे से 11 बजे तक यज्ञ और अपरान्ह 2 बजे से शाम 5 बजे तक व रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक भागवत ज्ञानयज्ञ अमृतवर्षा भागवत कथा का आयोजन होगा। महायज्ञ में रोजाना आहुतियां और परिक्रमा का आयोजन होगा।धार्मिक कार्यक्रम का 26 मई को पूर्णाहुति व विशाल भंडारे के साथ समापन होगा। कलश यात्रा में महंत सूरज गिरि, मोहित पाण्डेय, अजय पांडेय, गायत्री पाण्डेय, कपिल पाण्डेय, रामकिशोर, राधाकृष्ण कुशवाहा, रोहिताश पाण्डेय, अमन यादव, राजीव पाण्डेय, दाताराम सिंह, अवनीश पाण्डेय, सचिन पाण्डेय, गौतम पाण्डेय, रामऔतार सिंह, आशुतोष, सुनील, सुरेश यादव, नरेश यादव सहित सैकड़ों भक्त शामिल रहे।

Leave a Comment