पीलीभीत : जिलाधिकारी ने तहसील अमरिया/सदर के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष कार्ययोजना में सम्मिलित पुनःनिर्माण मार्गों का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने लोक निर्माण विभाग, के क्षेत्रान्तर्गत तहसील अमरिया/सदर के अन्तर्गत में वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में सम्मिलित पुनःनिर्माण के मार्गों का निरीक्षण किया गया। मार्गवार आख्या निम्नप्रकार है-गांधीग्राम से बिलगवां सम्पर्क मार्ग (ग्रामीण मार्ग)-उक्त मार्ग प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, पीलीभीत के क्षेत्रान्तर्गत है तथा मार्ग की कुल लम्बाई 2.8 किमी0 है। जिसमें से चौनेज 0.00 से 1.00 तक लम्बाई 1.00 किमी0 को कार्ययोजना में सम्मिलित किया गया है जोकि निरीक्षण के समय अत्यन्त क्षतिग्रस्त पाया गया। शाही रेलवे फीडर मार्ग (ग्रामीण मार्ग)- उक्त मार्ग निर्माण खण्ड-1, लो0नि0वि0, पीलीभीत के क्षेत्रान्तर्गत है तथा मार्ग की कुल लम्बाई 1.07 किमी0 है। जिसमें से चौनेज 0.775 से 1.07 तक लम्बाई 0.295 किमी0 को कार्ययोजना में सम्मिलित किया गया है जोकि निरीक्षण के समय अत्यन्त क्षतिग्रस्त पाया गया। नाद पसियापुर सम्पर्क मार्ग (ग्रामीण मार्ग)- उक्त मार्ग निर्माण खण्ड-1, लो0नि0वि0, पीलीभीत के क्षेत्रान्तर्गत है तथा मार्ग की कुल लम्बाई 0.45 किमी0 है। जिसमें से चौनेज 0.00 से 0.45 तक लम्बाई 0.45 किमी0 को कार्ययोजना में सम्मिलित किया गया है जोकि निरीक्षण के समय अत्यन्त क्षतिग्रस्त पाया गया।
निरीक्षण के अधिशासी अभिन्यता लोक निर्माण विभाग, नायब तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment