फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 19 मई 2025 जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आज जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। संस्थागत प्रसव व जननी सुरक्षा योजना के आंकड़ों में कोई भी प्रगति न दिखने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। जननी सुरक्षा योजना का आर्थिक लाभ अब मन्त्रा एप पर दिया जाएगा। जननी सुरक्षा योजना की लाभार्थी को पैसा अभी तक नहीं दिया गया है, परंतु आशाओं को भुगतान प्राप्त हो चुका है। यह उचित नहीं है।. शासनादेश का अनुपालन आवश्यक है। टी 6 की शक होने पर बलगम की जांच में सभी होगी टी 6 के ही नहीं निकलते है। टी. बी के रोगी, अपना पूरा इलाज कराएं, बीच में न छोड़े अन्यथा घातक स्थिति उत्पन में सकती है। रकाबगंज, नवाबगंज, नवदिया व लिंजीगज चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवा की समीक्षा व सुधार की जरुरत है। सात दिन में कार्य समाप्त करें। नवावगंज में 80% वच्चे पूर्ण रक्षित हैं। हैं। गर्भवती महिलायों की मिर्गी हीमोग्लोबिन, वजन कैल्सियम व आयरन आदि की जांच करा लें ताकि उन्हें अच्छा स्वास्थ्य प्रदान किया जा सके। यह आशा की जिम्मेदारी है। जो कार्य हमें करना ही है, उसे आए ही कर लें। स्वास्थ्य सेवा एक मिशन है। स्वार्थ छोड़कर प्ररसेवा की भावना से कार्य करें। कमालगंज में सर्वाधिक 311 महिलाओं ने नसबन्दी कराई है। सात दिन में सुधार करने पर जनपद की रैकिंग सुधर जाएगी। अबतक 20731 आयुष्मान कार्ड बन चुके के हैं। बैठक में अरविंद कुमार मिश्र मुख्य विकास अधिकारी, डॉ अवनेंद्र कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,डॉ राजीव रंजन गौतम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित उपस्थित रहे।।
फर्रूखाबाद: संस्थागत प्रसव व जननी सुरक्षा योजना के आंकड़ों में कोई भी प्रगति न दिखने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी।
