कुरावली/मैनपुरी। अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में रहने वाली ललिता देवी बट्टम मैनपुरी आई। दरअसल सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जान से मारने की धमकी के खिलाफ कुरावली कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका के पोर्टलैंड से मैनपुरी के थाना कुरावली पहुंची महिला ने आरोप लगाया कि शरद यादव नामक व्यक्ति ने उसे धमकी दी और कहा कि यदि वह कुरावली के प्रेमपुरा धाम से जुड़ी रही तो उसे जान से मार डालेगा। इसके बाद महिला ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
शरद यादव ने सोशल मीडिया पर दी थी धमकी
ललिता देवी बट्टम ने पुलिस को बताया कि वह वर्तमान में अमेरिका के पोर्टलैंड शहर में रहती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर शरद यादव से संबंधित धमकी प्राप्त की, जिसमें उसे यह चेतावनी दी गई कि यदि वह कुरावली के प्रेमपुरा धाम और वहां के परिवारों से संबंध बनाए रखेगी, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। महिला ने तहरीर में यह भी कहा कि वह सनातन धर्म की पालनकर्ता हैं और सनातन की मदद करना जारी रखेंगी, चाहे क्या भी हो।
आरोपित के खिलाफ कुरावली पुलिस ने किया मामला दर्ज
महिला की तहरीर पर कुरावली पुलिस ने शरद यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की कोशिश है कि जल्द आरोपी की पहचान हो और उसे गिरफ्तार कर लिया जाए।
महिला ने रेशमी इंस्पेक्टर पर भी आरोप लगाए
तहरीर में ललिता देवी ने रेशमी इंस्पेक्टर धरम की कॉल डिटेल की भी मांग की है। महिला का आरोप है कि रेशमी इंस्पेक्टर ने भी इस मामले में कुछ भूमिका निभाई है और वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।
एसपी ग्रामीण ने की कार्रवाई की पुष्टि
एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने मामले की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा कि महिला की शिकायत पर कुरावली पुलिस ने तहरीर दर्ज कर ली है और मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि शरद यादव का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा और उसे गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।