लखीमपुर खीरी : गोला तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी खीरी एवं पुलिस अधीक्षक खीरी की अध्यक्षता में तहसील गोला में “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का किया गया आयोजन

गोला गोकर्णनाथ – 17 मई आज माह के तृतीय शनिवार को जनपद के प्रत्येक तहसील स्तर पर “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी खीरी, दुर्गा शक्ति नागपाल व पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा द्वारा तहसील गोला पर उपस्थित रहकर “सम्पूर्ण समाधान दिवस” की अध्यक्षता की गई। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा भी अपने-अपने सर्किल की तहसील मुख्यालय में उपस्थित रहकर जनशिकायतों का निस्तारण कराया गया।
कार्यक्रम में एक अनूठी पहल की गई डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एसपी संकल्प शर्मा और सीडीओ अभिषेक कुमार ने डीपीओ भारत प्रसाद के साथ 6 माह के शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार किया व बच्चों को खीर खिलाई और माला पहनाई।
कार्यक्रम में गोला एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, सीएमओ खीरी डॉक्टर संतोष गुप्ता गोला सीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment