पूरनपुर/पीलीभीत।थाना माधोटांडा पुलिस ने दो अभियुक्तों से 2 किलो 230 ग्राम अबैध चरस व एक 315 बोर अबैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के बिरुद्ध एनडीपीएस व अन्य धाराओं में कार्यवाही करते हुए उनको जेल भेज दिया है। थाना माधोटांडा क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों से चरस व अबैध 315 बोर तमंचा व कारतूस बरामद कर गंम्भीर धाराओं में जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य अबैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही ही। शनिवार को माधोटांडा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो शातिर किस्म के अभियुक्त थाना हजारा क्षेत्र के सतनाम सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी टाटरगंज, दूसरा छिद्दर उर्फ सुरेंद्र सिंह निवासी गांव बैल्हा को डगा पुल से कलीनगर की तरफ जाने बाले खड़ंजा मार्ग से गिरफ्तार किया गया। वहीं पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों की तलाशी लेने के दौरान सतनाम सिंह के पास से 1020 ग्राम नाजायज चरस व एक अबैध 315 बोर तमंचा तथा जिंदा कारतूस बरामद हुआ। वहीं दूसरे अभियुक्त छिंद्दर उर्फ सुरेंद्र सिंह के पास से 1210 ग्राम नाजायज चरस बरामद हुई तथा कुल दोनों अभियुक्तों से 2 किलो 230 ग्राम नाजायज चरस बरामद हुई। वहीं थाना माधोटांडा पुलिस ने उक्त अभियुक्तों के बिरुद्ध एनडीपीएस एक्ट व अवैध तमंचा व कारतूस के जुर्म में कड़ी कार्यवाही करते हुए दोनों को जेल भेज दिया।
पीलीभीत :पुलिस ने दो आरोपियों से चरस व अबैध 315 बोर तमंचा कारतूस बरामद कर गंम्भीर धाराओं में जेल भेजा।
