जौनपुर : जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने हर घर जल योजना की प्रगति रिपोर्ट की विस्तार से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने अनुबंध के आधार पर समय से ओवर हेड टैंक निर्माण न होने पर वेलस्पन तथा एफ़कॉन के अधिकारियों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता जल जीवन मिशन ग्रामीण को निर्देशित किया कि गांव की सूची खंड विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दिया जाए जिससे प्रचार प्रसार कराकर सर्टिफिकेशन का कार्य सुचारू रूप से किए जाए। जिलाधिकारी ने अवशेष ओवरहेड टैंक निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा 15 जुलाई तक 50 और ओवरहेड टैंक बनाए जाने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अभी तक पूर्ण ओवर हेड टैंक तथा अपूर्ण ओवर हेड टैंक की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी उपजिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी जनपद में बने सभी ओवर हेड टैंक की क्रियाशीलता के परीक्षण हेतु अवश्य जाएं। जमीन से संबंधित मामलों में यदि जमीन उपलब्ध नहीं है तो जमीन क्रय करते हुए परियोजना का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, अधीक्षण अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
जौनपुर :जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत चल रही परियोजनाओं के संबंध में हुई बैठक
