फर्रुखाबाद:जिलाधिकारी ने प्रा. विद्यालय कटरी सोता बहादुरपुर व प्रा. विद्यालय सोता बहादुरपुर का किया औचक निरीक्षण।

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 13 मई 2025 जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा प्राथमिक विद्यालय कटरी सोता बहादुरपुर व प्राथमिक विद्यालय सोता बहादुरपुर का औचक निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय कटरी सोता बहादुरपुर में पंजीकृत 320 बच्चों के सापेक्ष 180 बच्चें उपस्थित पाये गये, पठन पाठन का स्तर ठीक पाया गया,जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा के स्तर को और अच्छा करने व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिये निर्देशित किया गया।

 प्राथमिक विद्यालय सोता बहादुरपुर में पंजीकृत 176 के सापेक्ष 109 बच्चें उपस्थित पाये गये,साफ सफाई का अभाव पाया गया, मिड डे मील की गुडवत्ता सही नही पाई गई, जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई व तत्काल सभी व्यवस्थाये सही कराने के निर्देश दिये गये।

Leave a Comment