पीलीभीत:पीला ईंट से पुलिया बनाई जा रही ग्रामीणों ने किया विरोध

पूरनपुर/पीलीभीत। तहसील क्षेत्र के गांव डूडा में जिला पंचायत के द्वारा पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें ठेकेदार मनमानी करते हुए जमकर भ्रष्टाचार कर रहा है। निर्माण कार्य में मानक के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है। बल्कि निर्माण कार्य में घटिया समाग्री व पीला ईट लगाई जा रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हरमीक ठेकेदार के द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही हैं। ग्रामीणों के द्वारा निर्माण कार्य को लेकर विरोध करते हुए नाराजगी जताई है और मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत कर निर्माण कार्य की जाँच कराने की मांग की है।

Leave a Comment