पूरनपुर। संस्कारों की श्रृंखला में 01 दीक्षा संस्कार, 02 विद्यारम्भ संस्कार, 01 पुंसवन संस्कार तथा 01 विवाह संस्कार संपन्न हुआ। गोष्ठी में गौशाला के व्यवस्थापक अनंतराम पालिया ने भगवान बुद्ध के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। रजनी, राजू खण्डेलवाल , ने नवनिर्मित भोजनालय में 19 सीलिंग फैन तथा 02 कूलर लगवाने का संकल्प लिया। इसके साथ ही साथ माता भगवती देवी गौशाला के मंदिर प्रांगण में सजल श्रद्धा एवं प्रखर प्रज्ञा की स्थापना हेतु लालता प्रसाद शास्त्री ने प्रस्ताव रखा। गोष्ठी में उपस्थिति सभी परिजनों ने उपरोक्त प्रस्ताव पर सहमति व्यक्त करते हुए सजल श्रद्धा एवं प्रखर प्रज्ञा की स्थापना हेतु स्वैच्छिक अंशदान का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राम औतार कुशवाहा,लाखन सिंह , दोदराज ,राम कृपाल वाजपेई, रामनरेश शुक्ल, हरद्वारी लाल पाण्डेय, राम सनेही वर्मा, रजनी खण्डेलवाल, राजू खण्डेलवाल, मिथिलेश दीक्षित,आशा पाण्डेय, सर्वजीत पाण्डेय, सहित क्षेत्रीय कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
पीलीभीत :बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर मासिक गोष्ठी एवं नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ।
