मैनपुरी जिले के गांव रठेरा हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। चाहे देश या प्रदेश चुनाव हो या सरहद पर तनाव जनपद में रठेरा गांव की चर्चा न ऐसा हो ही नहीं सकता इस बार ये गांव यहां के युवाओं की वजह से पूरे जनपद में चर्चा में है। सेना की नौकरी यहां के युवाओं की खास पसंद है। देश की तीनो सेनाओं , भारतीय थल सेना, भारतीय नौ सेना और भारतीय वायु सेना की कहीं भी भर्ती हो इस गांव के युवाओं का दबदबा होता है। यही वजह है कि इस गांव के 200 से ज्यादा जांबाज सेना वर्तमान में सेना में हैं।
मैनपुरी जनपद का सबसे लोकप्रिय गांव रठेरा देशभक्ति व् मातृभूमि के लिए अनूठी मिसाल पेश कर रहा है। इस गांव के लगभग 200 युवा वर्तमान में भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इनमें से 10 से 20 जांबाज इस समय जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात हैं, जहां वे देश की सुरक्षा के लिए मुस्तैदी से डटे हुए हैं।
मैनपुरी जनपद के ग्राम रठेरा के वीर सैनिक दुश्मन की हर नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। सीमा पर तैनात इन रणबांकुरों ने अपने परिजन को संदेश भेजकर उनकी खैरियत पूछी है और उन्हें आश्वस्त किया है कि वे बिल्कुल भी चिंतित न हों। उन्होंने कहा है कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और वे किसी भी कीमत पर मातृभूमि पर आंच नहीं आने देंगे।
अपने संदेशों में सैनिकों ने जनपद और गांव वालों का जीत दिल
वही फौजी पुष्पेंद्र यादव ने कहा पाकिस्तान को भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। विश्वास रखो , आपका बेटा देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देगा।
बीएसएफ के जवान अजीत कुमार का कहना है कि सीमा पर सुरक्षा के लिए हमें जो जिम्मेदारी मिली है, उस पर हमेशा खरा उतरने का प्रयास करेंगे। देश के करोड़ों लोगों का आशीर्वाद हमारी सेना के साथ है, हमें हर हाल में सफलता मिलेगी।
हवलदार प्रभाकर ने बताया कि देश की सुरक्षा के लिए ही सेना में भर्ती हुआ था। दुश्मन के हर प्रयास को असफल करना ही मेरा लक्ष्य होगा। विश्वास रखो, आपका बेटा देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देगा।
रिपोर्टर – अर्पित यादव