द दस्तक 24 न्यूज: मंत्री पशुधन एवं दुग्ध विकास तथा राजनैतिक पेंशन विभाग, उ0प्र0 धर्मपाल सिंह जी की अध्यक्षता में स्थाई/अस्थाई गौवंश आश्रय स्थलों की जनपद स्तरीय अनुश्रवण समिति एवं मूल्यांकन समिति की समीक्षा बैठक गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि जैव विविधता से पूरिपूर्ण हमारा प्रदेश पूरे देश का सर्वाधिक पशुधन वाला राज्य है। इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने जनपद में स्थाई/अस्थाई गौशालाओं की जानकारी ली। बैठक में मंत्री जी ने गौवंशों हेतु भूसा संग्रहण अभियान के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि भूसा संग्रहण अभियान जनपद में संचालित जो दिनांक 31.05.2025 तक चलाया जायेगा उक्त अभियान के अन्तर्गत कृषकों को गौशाला हेतु भूसा दान के सम्बन्ध जानकारी दी जा रही है तथा कृषकों से भूसा भी क्रय किया जायेगा। इसके साथ मंत्री जी ने जनपद के विधायकों को 100-100 कु0 भूसा, जिला पंचायत अध्यक्षा 100 कु0 भूसा एवं जनपद के समस्त ब्लाक प्रमुख 50-50 कु0 भूसा गौंवशों हेतु गौशालाओं को दान करने हेतु कहा। इसके साथ ही गौवंशों की कृत्रिम गर्भाधान व ईयर टैगिंग के सम्बन्ध में जानकारी ली और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गौवंशों का अधिक से अधिक कृत्रिम गर्भाधान कराने के निर्देश दिये।
बैठक में मंत्री जी ने कहा कि सहभागिता योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये और सहभागिता के लाभार्थियों को समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाये। बैठक में उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुये गौशाला की चारागाह की भूमि पर नैपियर घास व हरा चारा बोया जाना सुनिश्चित कियार जाये। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि चारागाह से सम्बन्धित जमीनों को चिन्हित कर कब्जा मुक्त करायें तथा ग्राम प्रधानों के माध्यम कब्जा मुक्त कराई गई भूमि में हरा चारा बोया जाना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही उन्होंने गौवंशों के टीकाकरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
बैठक के दौरान उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाली गौशालाओं में हरे चारे की व्यवस्था, भूसा, प्रकाश, पानी की व्यवस्था एवं टिनशेड सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। बैठक के विधायक बीसलपुर, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, अपर निदेशक पशु चिकित्सा बरेली मण्डल बरेली, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि, चेयरमैन पूरनपुर, चेयरमैन बीसलपुर प्रतिनिधि, ब्लाक प्रमुख सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।