फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 09 मई 2025 पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ आरती सिंह के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ० संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी कायमगंज संजय वर्मा के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शमसाबाद पुलिस टीम द्वारा थाना शमसाबाद पर पंजीकृत से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त जबर सिंह पुत्र कोतवाल सिंह निवासी ग्राम मंझा शरीफपुर छिछनी थाना शमसाबाद जनपद फर्रुखाबाद को मुखविर की सूचना पर गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः –
दिनांक-07 मई 2025 को वीरभान सिंह यादव पुत्र रामस्वरुप सिंह निवासी ग्राम मंझा शरीफपुर छिछनी थाना शमसाबाद जनपद फतेहगढ की लिखित तहरीर दिया कि मेरी माँ चन्द्रकली मेरे मक्के के खेत के पास पड़ी झोपड़ी में प्रतिदिन सोती थी। दिनांक 06 मई 2025 को माँ के घर वापस ने आने पर जाकर देखा तो मेरी माँ झोपडी के पास मक्के के खेत में मृत अवस्था में पड़ी मिली। आवेदक की फौती सूचना के आधार पर मृतका का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम कराया गया। दिनांक 07 मई 2025 को वादी वीरभान सिंह द्वारा बाइस्तवा अभियुक्त जबर सिंह पुत्र कोतवाल सिंह निवासी मंझा शरीफपुर थाना शमसाबाद के विरूद्ध माँ का गला दबाकर हत्या करने के सम्बन्ध में प्रथम सूचना दर्ज करायी गयी। विवेचना के क्रम में पर्याप्त साक्ष्य उपलब्ध होने पर थाना शमसाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त जबर सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरणः
अभियुक्त जबर सिंह नें पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 5/6 मई 2025 की रात को मैने काफी शराब पी रखी थी। मेरा जानवर चन्द्रकली की झोपड़ी की तरफ चला गया था जिस पर चन्द्रकली उसकी तरफ देखकर उल्टा सीधा कहने लगी और चिल्लाने लगी, कि जानवर संभाले नही जाते इस पर मुझे बहुत गुस्सा आ गया और मैने रोष मे आकर चन्द्रकली की गला घोटकर हत्या कर दी तथा लाश को घसीटकर मक्के के खेत में डाल दिया ताकि कोई पहचान न पाये। साहब मुझसे गलती हो गयी मुझे माफ कर दीजिए।