गोला गोकर्णनाथ – माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पलिया की एक सभा में पलिया के विधायक रोमी साहनी ने मंच से गन्ना बकाया भुगतान को लेकर भरी सभा में उठाया गया था मुद्दा।
माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान तथा गन्ना किसानों के व्यापक हितों के दृष्टिगत दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास वीना कुमारी के निर्देश के अनुपालन में आयुक्त गन्ना एवं चीनी उत्तर प्रदेश ने बताया कि विभाग द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए गन्ना मूल्य भुगतान में लापरवाही बरतने वाली तीन चीनी मिलों गोल,पलिया और खंभारखेड़ा के खिलाफ वसूली प्रमाण पत्र जारी कर दिए गए हैं।
गन्ना आयुक्त ने बताया कि गन्ना मूल्य भुगतान की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है तथा उपरोक्त तीन चीनी मिलों द्वारा भुगतान के प्रति लापरवाही बरतने के दृष्टिगत इनके विरुद्ध वसूली प्रमाण पत्र जारी करते हुए दंडात्मक कार्यवाही की गई है निर्गत निर्देशों का अनुपालन न करने वाली अन्य चीनी मिलों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि गन्ना मूल्य का यथाशीघ्र भुगतान न किए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
गन्ना मूल्य के अवशेष बकाया भुगतान के लिए विभाग ने उठाया सख्त कदम व गन्ना मूल्य के भुगतान में तेजी लाने के लिए भी दिए गए निर्देश।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता