पूरा देश सेना के साथ एकजुट खड़ा है। आतंकवाद के खिलाफ सेना की कार्रवाई को प्रशंसनीय बताते हुए सांसद डिंपल यादव ने कहा कि विपक्षी पार्टियां आतंकवाद के खिलाफ देश की सुरक्षा में सरकार के साथ खड़ी हैं। बता दें, सांसद डिंपल यादव कस्बे की मोटा रोड पर पूर्व प्रधान रामतीर्थ के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचीं थीं। परिजनों से मुलाकात कर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी कार्यालय को गोबर से बने पेंट से पेंट करने के सवाल पर कहा कि सबसे पहले मुख्यमंत्री आवास व कार्यालय पेंट किया जाए, उसके बाद नीति बने। इस मौके जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, विधायक बृजेश कठेरिया, पूर्व विधायक राजू यादव, रामशरण यादव आदि माैजूद रहे।
मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने कहा-आतंक के खिलाफ लड़ाई में विपक्ष सरकार के साथ
