फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 07 मई 2025 दिन बुधवार को कायमगंज एवं अमृतपुर विधानसभा में वक्फ संशोधन कानून के संबंध में नागरिक संवाद कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व संगठन मंत्री जीशान नकवी ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए वक्फ कानून के संबंध में विस्तृत जानकारी दी एवं मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मुकेश राजपूत ने भी संबोधित किया।
कायमगंज विधानसभा क्षेत्र में स्थित ग्राम रायपुर खास में आयोजित नागरिक संवाद कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्व संगठन मंत्री जीशान वासमी ने कहा केंद्र सरकार द्वारा गरीब मुसलमान के हितों के लिए कोई कानून बनाया जाता है तो विपक्षी दल उसे कानून के खिलाफ भ्रामक प्रचार करने लगते हैं अल्पसंख्यक समुदाय को भ्रमित करने के साथ ही देश में सांप्रदायिक तनाव भी पैदा करते हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के इन 11 वर्षों में जो भी कानून मुसलमान के हितों के लिए बनाए गए इसका लाभ गरीब मुसलमानों को मिलेगा। देश में अभी तक वक्फ कानून में पांच बदलाव किए गए लेकिन जो भी बदलाव हुए उन बदलाव में पिछली सरकारों ने गरीब मुसलमान के साथ न्याय नहीं किया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो बदलाव छठवें संशोधन के साथ किया है उसमें गरीब पसमांदा मुसलमान के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कानून बनाया है। सरकार के द्वारा ऐसे ऐतिहासिक कानून बनाने से कांग्रेस सपा जैसे राजनीतिक दल मुसलमानों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं ऐसे राजनीतिक दलों को अपने मुस्लिम वोट बैंक छिटकने का डर सता रहा है। जिस जमीन का वक्फ किया जाता है वह जमीन अल्लाह को समर्पित हो जाती है लेकिन राजनीतिक दलों ने इसको भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया बड़े पैमाने पर जमीनों पर कब्जा किए गए समाजवादी पार्टी की सरकार में गरीब मुसलमान की हक की जमीन सपा नेताओं को दी गई इस कानून के बनने के बाद कोई भी दलाल और बिचौलिया गरीबों की जमीन पर डाका नहीं डाल सकेंगे। यह कार्यक्रम संवाद का है इस कार्यक्रम के माध्यम से संगठन अल्पसंख्यक वर्ग के बीच जाकर कानून से होने वाले लाभ के बारे में अवगत कराने का कार्य कर रहे हैं।
सांसद मुकेश राजपूत ने कहा देश में लंबे समय तक कांग्रेस और उसके सहयोगियों का शासन रहा लेकिन गरीब मुसलमान के हित के लिए कोई ऐतिहासिक कार्य न करते हुए इन राजनीतिक दलों ने सिर्फ मुसलमान को वोट बैंक समझा है। 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनने के बाद इन 11 वर्षों में देश के मुसलमान के हितों के लिए कई ऐतिहासिक निर्णय हुए। वक्फ कानून में संशोधन करने के लिए सरकार ने कमेटी बनाकर विचार विमर्श के बाद ही कानून बनाने का कार्य किया लेकिन कुछ राजनीतिक दलों को अपने मुस्लिम वोट बैंक खिसकने का डर सता रहा है इसलिए ऐसे राजनीतिक दल गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं पिछली सपा सरकार में बड़े पैमाने पर वक्फ की जमीनों पर समाजवादी पार्टी के नेताओं का कब्जा हुआ करता था। प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई थी। वर्तमान की योगी सरकार में किसी भी गरीब की जमीन पर कोई भी भू माफिया कब्जा करने की हिम्मत नहीं कर सकता है इस कानून के बन जाने से गरीब मुसलमान को भी उनका हक दिलाने का कार्य होगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने कहा एक लंबे समय से समाजवादी पार्टी कांग्रेस और उनके सहयोगी दल मुस्लिम समाज को गुमराह कर रहे हैं इस संशोधन कानून से भयभीत राजनीतिक दलों को अपने मुस्लिम वोट बैंक की चिंता सताने लगी है यह कानून गरीब मुसलमान के हितों के लिए बना है। इस कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभासद असीफ मंसूरी ने किया। इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष हसनैन चौधरी जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता अल्पसंख्यक मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री गौस मोहम्मद खान कायमगंज ब्लॉक प्रमुख पति अरुण दुबे जिला उपाध्यक्ष रश्मि दुबे जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक कायमगंज नगर अध्यक्ष देवेंद्र दुबे कायमगंज ग्रामीण मंडल अध्यक्ष महेंद्र राजपूत ऋषि पाल सिंह सिसोदिया अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष जेहान अहमद आदि लोग मौजूद रहे।