पीलीभीत : आपदा से निपटना अब सिर्फ फोर्स नहीं, हर नागरिक की जिम्मेदारी-मॉक ड्रिल से बढ़ेगी जागरूकता।

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, क्षेत्राधिकारी नगर एवं पुलिसबल के साथ शांति, सुरक्षा, और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस बल की तत्परता और समन्वय को परखने के लिए राजकीय ड्रमंड इंटर कॉलेज, पीलीभीत में मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। मॉक ड्रिल में चिकिस्तीय विभाग, फायरबिग्रेड, पुलिस बल एव अन्य विभागों की कार्यकुशलता और अप्रत्याशित घटना, जैसे दंगा, आतंकी हमला, या अन्य आपराधिक गतिविधियों की स्थिति में पुलिस द्वारा त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए स्कूली छात्र-छात्राओं एवं स्काउट गाईड के साथ संयुक्त रूप से अभ्यास किया गया। उक्त ड्रिल में सभी विभागों द्वारा समन्वित रूप से कार्य करते हुए स्थिति को नियंत्रित करने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। इस दौरान भीड़ नियंत्रण, संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी, और आपातकालीन बचाव कार्यों का अभ्यास किया तथा मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजने पर नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचने हेतु की गयी गतिविधियाँ एवं बम फटने के पश्चात चपेट में आये नागरिकों को प्रशासन व मेडिकल टीम द्वारा तत्काल सहायता उपलब्ध करायी गई एवं फायर सर्विस द्वारा आग लगने पर बचाव हेतु जानकारी देते हुए आग को बुझाया गया। इस दौरान एडीएम ऋतु पूनिया, अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया, क्षेत्राधिकारी नगर दीपक चतुर्वेदी, सीएमओ आलोक कुमार, फायरब्रिगेड टीम, यातायात पुलिस, प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढ़ी, कोतवाली व महिला आदि आदि उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा नागरिकों से यह भी अपील की गई कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि या सूचना के संबंध में तत्काल स्थानीय पुलिस अथवा कंट्रोल रूम को सूचित करें, ताकि समय से उचित कार्यवाही की जा सके।

Leave a Comment