जौनपुर :जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डिजी शक्ति योजना अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण के कार्य की विस्तार से समीक्षा की गई।
इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के स्तर पर टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण हेतु अवशेष पाये गये। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त विद्यालयों को निर्देशित किया गया कि बार-बार समीक्षा बैठक करने एवं निर्देश देने के उपरान्त भी विद्यालयों द्वारा शत-प्रतिशत स्मार्टफोन/टैबलेट का वितरण नहीं किया है, जिसपर शासन स्तर पर इस महत्वपूर्ण योजना में जनपद की छवि खराब हो रही है। जो इस बात का द्योतक है कि शासन की इस महत्वपूर्ण योजना में विद्यालयों में रुचि नही ली जा रही है, इसके क्रम में समस्त विद्यालयों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि प्रत्येक दशा में 10 मई 2025 तक वितरण करना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में संबंधित कॉलेज के विरुद्ध मान्यता रद्द करने और विधिक कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व अजय अंबष्ट सहित विभिन्न कालेजों के प्रतिनधि उपस्थित रहे।
जौनपुर :जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डिजी शक्ति योजना अन्तर्गत विभिन्न विद्यालयों में टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण के कार्य की विस्तार से समीक्षा की गई।
