पीलीभीत : सपाइयों के साथ केंद्रीय रेल मंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी मे सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा।

पूरनपुर: सपा नेता राजकुमार राजू ने केंद्रीय रेल मंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी की गैर मोजूदगी मे सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा जिसमे उन्होने कहा रेलवे द्वारा विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर के धर्मापुर गांव में दुधिया खुर्द रेलवे स्टेशन के पास स्थित सतभईया बाबा श्री बाला जी महाराज के मंदिर जो की क्षेत्र के ही नही दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है जहां हर वर्ष ऐतिहासिक मेला लगता है जिसमे हज़ारों लोग जुटते है उस मंदिर पर रेल विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रेल विभाग की टीम शनिवार को बिना किसी सूचना के मौके पर पहुंची।

टीम ने जेसीबी की मदद से मंदिर की यज्ञशाला को तोड़ दिया। इसके साथ ही वहां पर बने यात्री सेट को भी ध्वस्त कर दिया। विभाग ने धार्मिक स्थल पर लगे निजी हैंड पंप भी तोड़ दिए हैं। इससे श्रद्धालुओं को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।रेल विभाग की इस कार्रवाई से हिंदू समुदाय के लोगों में आक्रोश है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि जो भी निर्माण दोस्त किए गए हैं वह रेलवे की जगह पर किए गए थे।मंदिर को तोड़ने के संबंध में अपना असंतोष व्यक्त करने के लिए यह ज्ञापन प्रस्तुत कर रहा हूँ।

सतभैया बाबा श्री बाला जी महाराज का ये एक ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है। यह मंदिर हमारे समुदाय एवं क्षेत्रवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है, और हमें यह जानकर बहुत दुख हुआ है कि रेलवे ने इस मंदिर को बिना किसी पूर्व सूचना के तोड़ दिया है। यह कार्रवाई बहुत ही अनुचित है। हमें इस बात का कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला कि रेलवे को मंदिर को तोड़ने की आवश्यकता क्यों पड़ी। हमें यह भी पता नहीं है कि रेलवे ने इस कार्रवाई के लिए कोई उचित कानूनी प्रक्रिया का पालन किया है या नहीं।

हम रेलवे से इस कार्रवाई के बारे में स्पष्टीकरण और एक विस्तृत रिपोर्ट चाहते हैं। हम यह भी चाहते हैं कि रेलवे मंदिर को फिर से पुनर्स्थापित करे और इस मामले में सही कदम उठाए। हम आशा करते हैं कि रेलवे हमारे समुदाय की भावनाओं को समझकर इस मामले में उचित कार्रवाई करेगाइस दौरान उनके साथ प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्र कटटर,जिला प्रवक्ता अमित पाठक,समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष हरगोविंद गंगवार,बुद्धसेन,उमचरण,आंनद,आकाश,भुवनेश,रामचरण,आशीष भारती,मुकेश,महेश आदि बड़ी संख्या मे सपाई उपस्तिथ रहें!

Leave a Comment