लखीमपुर खीरी : जनपद में टॉप करने वाली छात्रा को गोला के डॉ कौशल किशोर वर्मा ने किया सम्मानित

जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बेटी को उसके घर पर जाकर डॉ कौशल किशोर वर्मा जी ने सम्मानित किया और प्रियांशी को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रियांशी वर्मा जो कि लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं । पिता प्रदीप कुमार बी एस एन एल में AGM हैं वहीं माता मीनू वर्मा होम मेकर हैं । प्रियांशी ने 98.25 % मार्क्स प्राप्त करके न सिर्फ अपने माता पिता और स्कूल का बल्कि पूरे जनपद को गौरवान्वित किया है। प्रियांशी भविष्य में डॉक्टर बनकर समाज में अपना योगदान देना चाहती है। प्रियांशी के माता पिता मूल रूप से लखीमपुर मे सीतापुर रोड पर ग्राम आधा चाट के निवासी हैं। इस उपलब्धि पर प्रियांशी ने बताया कि कड़ी मेहनत और परिश्रम से असंभव को भी संभव किया जा सकता है उन्होंने बताया यह मार्क्स प्रतिदिन 8 घंटे की पढ़ाई से हासिल किए हैं प्रियांशी ने इसका क्रेडिट अपने माता-पिता व गुरुजनो व परिवार के लोगों को दिया। प्रियांशी के माता-पिता ने प्रियांशी की इस उपलब्धि पर उसे आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रियांशी पढ़ने में बहुत ही अच्छी है वह एक अच्छी डॉक्टर बनकर जिले का नाम रोशन करेगी। इस अवसर पर श्री कौशल किशोर वर्मा अध्यक्ष पटेल संस्थान लखीमपुर, श्री शुभेंद्र सिंह ( भैया जी) ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बेहजम, श्री अनुज सिंह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, इंजी अभिषेक वर्मा, सचिन प्रभाकर, आदर्श मिश्रा, अवधेश सिंह, रंजीत मौर्या, अविनाश गुप्ता उपस्थित रहे।

संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment