फर्रुखाबाद:एक सप्ताह से गायब पति की गुमसुदगी का पुलिस को सौपा प्रार्थना पत्र, कार्यवाही की मांग।

फर्रुखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 03 मई 2025 बाबूअली पुत्र शहजादे जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष जो अमेठी जदीद थाना कादरी जनपद फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं जो अपने घर से 24 अप्रैल 2025 को शाम लगभग 4:00 बजे से कहीं गुम हो गए हैं जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा। मरजीना ने अपने पति की खोजबीन रिश्तेदारी ब जान परिचय के माध्यम से सभी जगह की लेकिन अभी तक वह नहीं मिले। घर वाले किसी अनहोनी का अंदेशा सा प्रतित हो रहा है क्योंकि इनका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ जा रहा है मरजीना ने अपने पति की गुमसुदगी की एप्लीकेशन थाना कादरी गेट में दे दिया है।

Leave a Comment