लखीमपुर खीरी – 03 अप्रैल पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), प्रकाश कुमार के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मितौली के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक नीमगांव के नेतृत्व में थाना नीमगांव पुलिस व सर्विलांस/स्वाट टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अंतर्जनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 2,52,000 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अवैध तमंचा-कारतूस आदि बरामद किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक-25.04.25 को थाना नीमगांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गुलौला के पास मोटरसाईकिल सवार अपराधियों द्वारा पिकअप नं0 UP 31 T 7127 को रोककर तमंचा दिखाते हुए डरा धमकाकर महोली, जनपद सीतापुर निवासी गुड़ व्यपारी के मुनीम से 4,35,000 रुपये लूट लिये गए थे, जिसके सम्बन्ध में थाना नीमगांव पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। विवेचना के क्रम में पुलिस द्वारा वादी मुकदमा, गुड़ व्यापारी एवं मजदूरों से पूछताछ की गई। पूछताछ से प्रथम दृष्टया ही लगा कि इस घटना में व्यापारी के ही किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ है। पुलिस द्वारा अपराधियों के आने के रास्ते की सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए अन्य साक्ष्य संकलित किये गए, जिससे घटना में सेठ के ही मजदूर राकेश व रोहित द्वारा मुखबिरी कर महोली सीतापुर व हरदोई के 05 अपराधियों से उक्त घटना को कारित कराया गया। आज दिनांक-03.05.2025 को घटना में शामिल कुल 06 अपराधियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है तथा उनके कब्जे से लूट के 2,52,000 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व तमंचा-कारतूस आदि बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त अटल वाजपेयी पुत्र कमल किशोर वाजपेयी नि0 चमारनटोला कस्बा व थाना महोली जनपद सीतापुर,विशाल अवस्थी पुत्र राकेश अवस्थी नि0 अमेठिया थाना टडियावा जनपद हरदोई,सूरज पुत्र राम सिंह नि0 चमारनटोला कस्बा व थाना महोली जनपद सीतापुर,सत्यम पुत्र अरविन्द दीक्षित नि0 ग्राम अमेठिया थाना टडियावा जनपद हरदोई,राकेश कश्यप पुत्र छोटेलाल कश्यप नि0 सुनारनटोला कस्बा व थाना महोली जनपद सीतापुर,रोहित सक्सेना पुत्र विश्रामलाल सक्सेना नि0 चमारनटोला कस्बा व थाना महोली जनपद सीतापुर के हैं। फरार अभियुक्त चमन पाठक पुत्र रामलखन पाठक नि0 ग्राम जयराजपुर थाना टडियावा जनपद हरदोई जिनकी तलाश जारी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 थाना नीमगांव, आलोक कुमार, उ0नि0 जितेन्द्र पाल सिंह थाना नीमगांव, सिद्धान्त पवार थाना नीमगांव,का0 कौशिन्दर कुमार थाना नीमगांव, मनीष कुमार थाना नीमगांव,मोनू कुमार थाना नीमगांव, विकास कुमार थाना नीमगांव,प्र0नि0 स्वाट टीम, आलोक कुमार सिंह,हे0का0 सत्य प्रकाश सिंह स्वाट टीम,का0 ओम मिश्रा स्वाट टीम, गोल्डन स्वाट टीम,विकास चौहान स्वाट टीम,विकास यादव स्वाट टीम,सिकन्दर स्वाट टीम,मेहताब आलम सर्विलांस टीम,हे0का0 चालक, संजय कुमार सर्विलांस टीम शामिल रहे।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता