जौनपुर :जिला समाज कल्याण अधिकारी नीरज पटेल ने अवगत कराया है कि निदेशालय समाज कल्याण उ0प्र0 एवं सचिवालय मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में उल्लिखित व्यस्थानुसार समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अर्न्तगत जनपद जौनपुर में प्रतियोगियों हेतु निःशुल्क संचालित कोचिंग कक्षाओं के सत्र 2025-26 में कक्षाओं का आरम्भ 01 जुलाई 2025 से किया जाता है, कक्षाओं में अध्यापन एवं मार्गदर्शन कार्य हेतु वार्ताकारों, प्रवक्ताओं/व्याख्याताओं एवं विषय विशेषज्ञों की आवश्याकता है, जिसका विषयवार विवरण यू0पी0एस0सी0/यू0पी0पी0एस0सी0-प्रचीन इतिहास, मध्यकालीन इतिहास, अधुनिक इतिहास, विश्व इतिहास, आर्ट एण्ड कल्चर, भूगोल, भारतीय राजव्यवस्था, भारतीय अर्थव्यवस्था, इन्टरनल सिक्योरीटी, वैश्विक सम्बन्ध, एथिक्स, भारतीय समाज, करेन्ट अफेयर्स, इन्वायरमेंट एण्ड डिजास्टर मैनजमेंट, जनरल साइंस एण्ड टेक्नालॉजी, यूपी स्पेशल, सेन्सस एण्ड जी0के0, सीसेट कॉमप्रिहेन्शन, इण्टरपर्सनल स्कील्स एण्ड कम्यूनिकेशन, लॉजिकल रीजनिंग एण्ड एनालिटिकल एबिलिटी, डिसिशन मेंकिग, निर्णय क्षमता एवं समस्या समाधान, सामान्य बौद्धिक क्षमता तार्किक कौशल एवं विश्लेषणात्मक क्षमता, संचार कौशल सहित अंतर-वैयक्तिक कौशल, बोधगम्यता, एलिमेन्टरी मैथ्स, जनरल इंग्लिश, जनरल हिन्दी है।
जे0ई0ई0-मैथ्स, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान। नीट- भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान। एस0एस0सी0-मैथ्स, रीजनिंग, इंगिलश, जनरल साइंस एवं जी0के0।
निदेशालय समाज कल्याण उ0प्र0 के अन्तर्गत निर्गत मानक संचालन प्रकिया में वर्णित व्यवस्थानुसार सिविल सेवा तथा पी0सी0एस0 के लिए विश्वविद्यालय, राजकीय डिग्री कालेज के शिक्षक तथा आई0ए0एस0 (मुख्य) परीक्षा अथवा पी0सी0एस0 (साक्षात्कार) अथवा दो बार पी0सी0एस0 मुख्य परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अतिथि व्याख्याता के रूप में विशेषज्ञ चयन समिति की अनुशंसा से प्रशिक्षण केन्द्रो में सूचीबद्ध किए जायेंगे। नीट पाठ्यक्रम हेतु सम्बन्धित विषय में एम0एस0सी0 (प्रथम श्रेणी) अथवा एम0टेक की डिग्री धारण करने वाले अभ्यर्थी अतिथि व्याख्याताओं के रूप में चयनित किये जायेगें। उक्त योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं यथा सिविल सेवा परीक्षा, पी0सी0एस0, एस0एस0सी0, जे0ई0ई0 हेतु कोचिंग केन्द्रों पर अध्यापन एवं मार्ग दर्शन कार्य हेतु इच्छुक एवं सहमत अतिथि प्रवक्ता/वार्ताकार अपने सुसंगत शैक्षिक प्रमाण पत्रों के साथ 05 मई 2025 से 25 मई 2025 तक किसी भी कार्य दिवस में मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग जनक कुमारी इण्टर कालेज हुसेनाबाद जौनपुर में सायं 03 बजे से 05 बजे तक एवं विकास भवन प्रथम तल समाज कल्याण विभाग कमरा न0-115 में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक फार्म प्राप्त कर आवेदन कर सकते है।
—
जौनपुर :एक जुलाई से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अर्न्तगत जनपद जौनपुर में प्रतियोगियों हेतु निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं का शुरू होगा संचालन, विषय विशेषज्ञ की आवश्यकता
