फर्रुखाबाद:सफाईयों ने जिला कलेक्टर में किया विशाल धरना प्रदर्शन एवं भाजपा सरकार के विरोध में सौपा ज्ञापन।

फर्रूखाबाद:(द दस्तक 24 न्यूज़) 01 मई 2025 आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद में जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट परिसर में एक विशाल धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जनपद की चारों विधानसभाओं से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार को सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय की मौजूदगी में सौंपा। ज्ञापन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों, उनके आवास एवं काफिले पर हमलों, तथा उत्तर प्रदेश में पीडीए समाज पर हो रहे उत्पीड़न की घटनाओं को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई। ज्ञापन के माध्यम से सपा ने राष्ट्रपति से संविधान और लोकतंत्र की रक्षा हेतु तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। हत्या, लूट, महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार जैसी घटनाएं अब आम हो गई हैं। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करने में पूरी तरह विफल है।

इस अवसर पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता डॉ. नवल किशोर शाक्य, पूर्व प्रत्याशी सर्वेश अंबेडकर,डॉ. जितेंद्र सिंह यादव,पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, पूर्व विधायक प्रताप सिंह यादव, पूर्व विधायक अजीत कठेरिया,पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी,मुन्ना यादव एडवोकेट, अरशद जमाल सिद्दीकी, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव,महानगर अध्यक्ष राघव दत्त मिश्रा , युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अशोक अंबेडकर, जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट, सौरभ कटियार, रमेश चंद्र कठेरिया,बृजेश पाल, शशांक सक्सेना, सुरेंद्र सिंह गौर,यूनुस अंसारी,नागेंद्र शाक्य, रामपाल यादव, राजपाल यादव,रजत क्रांतिकारी, मोहम्मद इजहार खान, जहान सिंह लोधी, पूजा कठेरिया,मनोज मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment