पीलीभीत : जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने तहसील अमरिया क्षेत्र के अंतर्गत शिकायतकर्ता रामप्रसाद पुत्र रामचरन, निवासी ग्राम धनकुनी एवं संजीव कुमार कुमार उर्फ संतोष कुमार निवासी ग्राम चहलोरा तहसील अमरिया, जिला पीलीभीत की आईजीआरएस की शिकायत का मौका मुआयना/स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि शिकायतकर्ता रामप्रसाद ने ग्राम धनकुनी में चकमार्ग की पैमाइश के सम्बन्ध में शिकायत की गई। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अमरिया के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण/भौतिक सत्यापन किया गया। जिसमें ग्राम धनकुनी का गाटा संख्या 330 रकवा 0.158 हे0 श्रेणी-6(1) खतौनी में चकमार्ग दर्ज अभिलेख है। जिसकी पैमाइश शिकायतकर्ता, पड़ोसी काश्तकारो की उपस्थिति में दिनाक 25.03.2025 को की गई। उक्त निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट है।
इसके साथ ही शिकायतकर्ता संजीव कुमार नि0ग्रा0 चहलोरा के चकमार्ग की पैमाइश कराने के सम्बन्ध में शिकायत की गई। उक्त शिकायत का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी के साथ मौके पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण/भौतिक सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम चहलोरा में स्थित गाटा संख्या-53 रकवा 0.069 हे0 श्रेणी-6(1) खतौनी में चकमार्ग दर्ज अभिलेख है, जिसकी पैमाइश शिकायतकर्ता, पड़ोसी काश्तकारों की उपस्थिति में में दिनांक 27.03.2025 को की गई। निरीक्षण के दौरान मौके पर चकमार्ग खाली है तथा कोई अवैध अतिक्रमण नहीं पाया गया। मिट्टी के कार्य कराने हेतु खण्ड विकास अधिकारी निर्देश दिए गए। उक्त शिकायत के निस्तारण से शिकायतकर्ता संतुष्ट है। इस दौरान तहसीलदार अमरिया व क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक/लेखपाल सहित अन्य उपस्थित रहे।
पीलीभीत :जिलाधिकारी ने आईजीआरएस पोर्टल की शिकायतों का किया मौका मुआयना एवं दिए आवश्यक दिशा निर्देश
