पीलीभीत : दरवाजे के सामने खड़ी हैरों चोरी पुलिस को दी तहरीर

पूरनपुर/पीलीभीत।
खेत जोतने के लिए हैरों मांग कर लाया किसान गांव के युवक के दरवाजे के सामने खड़ी कर दी।लेकिन वह रात्रि 11 बजे उसको पुनः देखने पहुंचा तो हैरों गायब थी।इसको लेकर किसान ने दरवाजे पर खड़ी हैरौं के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला हैरों चोरी की हो गई। पूंछताछ करने पर जिस युवक के दरवाजे पर हैरों खड़ी थी उसका ही चोरी में हाथ बताया जा रहा है।
सतीश पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम ग्रन्ट नं. 21 उर्फ ढक्का चांट कोतबाली पूरनपुर क्षेत्र निवासी युवक ने कोतबाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि उसने दिनांक 30 अप्रेल बीते दिनांक को खेत जोतने के लिए राजपाल की हैरों मांग कर लाया था। जिसको उसने आसिर खां पुत्र आकिल खां आदिल खां पुत्र बकील खां गांव निवासी के यहां खड़ी कर दी थी और उनको वह बताकर अपने घर चला गया। लेकिन वह जब रात्रि 11बजे उस हैरौं को देखने गया तो वहां से हैरों गायब थी। शिकायत कर्ता की उक्त लोगों के घर सामने गायब हैरों के बारे में जानकारी जुटाई तो उक्त लोगों ने बताया कि तुम्हारी हैरौं चोरी हो गई है। इसको लेकर उक्त सतीश पुत्र राजेंद्र ने बृहस्पतिवार को कोतबाली पुलिस को उक्त लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Comment