पीलीभीत :बरखेड़ा में भव्य कलश यात्रा का आयोजन।

बरखेड़ा /पीलीभीत के ब्लॉक बरखेड़ा क्षेत्र ग्राम मूड़ा सेमनगर उर्फ पंडरी के दाता हनुमान मंदिर पर 121 कुंडलीय के आयोजन पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।
तथा जिसमें गांव की कन्याओं ने कलश यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर वहीं सभी कन्याओ ने अपने सिर पर पीले क्लश रखकर मूड़ा पंडरी पलिया बिहारपुर रामनगर जगतपुर मूसेपुर कला मूसेपुर खुर्द नगरा उगनपुर सुहास में भ्रमण किया कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्ग होते हुए पुना मूड़ा उर्फ पंडरी मंदिर पर पहुंची तथा कलश यात्रा में काफी संख्या में कन्याओं की भीड़ देखने को मिली वहीं महाराज जी ने मीडिया के सामने जानकारी देते हुए बताया कि आज कलश यात्रा निकाली गई जिसमें चार दिन तक यज्ञ चलेगा व भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा वहीं सभी कन्याओं ने कलश यात्रा में बजरंगबली की आराधना कर अपने जीवन के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान ,हेमनाथ भोजवाल नन्हेंलाल बुद्धसेन, अरविंद कुमार ,रामस्वरूप, सत्यपाल ,व काफी श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Comment