पूरनपुर/पीलीभीत। जिला अटेवा संगठन के निर्देशानुसार अटेवा शब्लाक इकाई पूरनपुर द्वारा बेसिक के शिक्षकों ने पहलगाम कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि देकर नगर में कैंडल मार्च निकाला।
अटेवा संगठन ब्लाक इकाई पूरनपुर के द्वारा परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों द्वारा पहलगाम कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि देकर बीआरसी के गांधी पार्क पूरनपुर से शाम को नगर के मुख्य मार्गों पर होते हुए स्टेशन चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला। शिक्षकों ने भारत सरकार से मांग की, कि शहीद परिवारों को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हमले के दोषियों को कठोरतम सजा प्रदान की जाएगी। इसके साथ-साथ भारतीय संविधान व न्याय पालिका में अपनी आस्था व्यक्त की गई। कैंडल मार्च में दर्जनों शिक्षकों ने भाग लिया। इस मौके पर शिक्षक ब्रजेश शुक्ला, अशोक कुमार, विजय शर्मा, राधाकृष्ण कुशवाहा, रोहित मिश्रा, नीराजना शर्मा, कपिल गुप्ता, हुकुम सिंह, अर्जुनसिंह गंगवार, शेखर दीक्षित, सुधाकर शर्मा, रामपाल यादव, अजीत सिंह, सत्यप्रकाश कुशवाहा, अनीता विश्वकर्मा, रईस अहमद, दुष्यंत सिंह, रवि भदौरिया, जितेंद्र कुमार, अमित कुमार, रामबाबू शर्मा, अश्वनी गौतम, किशनलाल, रामकुमार वर्मा, आनन्द शर्मा, जयप्रकाश दुबे, ओमप्रकाश वर्मा, सुशील मौर्य, मो. राजिक, सतेंद्र सिंह मावी, राजीव वर्मा, सतेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
पीलीभीत :बेसिक शिक्षकों ने पहलगाम कश्मीर में आतंकवादी हमले में शहीद हुए नागरिकों को श्रद्धांजलि देकर नगर में कैंडल मार्च निकाला।
