पीलीभीत :पुलिस अधीक्षक ने भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की गई।

कलीनगर/पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने सीमा सुरक्षा बल, APF नेपाल एवं जनपदीय पुलिस की संयुक्त टीम के साथ कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना माधोटांडा क्षेत्रान्तर्गत भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित पिलर सुन्दरनगर व कुतिया कवर आदि संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था एवं भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक ने अमित कुमार (महानिरीक्षक SSB पीलीभीत सेक्टर), अनिल कुमार शर्मा (उपमहानिरीक्षक SSB पीलीभीत सेक्टर), शेर सिंह चौधरी (कमान्डेंट SSB 49वीं बटालियन) आदि के साथ समन्वय गोष्ठी की गई। गोष्ठी में भारत-नेपाल सीमा पर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने, सीमापार अपराधों की रोकथाम, तस्करी नियंत्रण, तथा खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान की प्रक्रिया को मजबूत करने हेतु विस्तृत चर्चा की गई।

Leave a Comment