जौनपुर :सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

जौनपुर। खेल से मन एवं मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहता है, इसलिये मनुष्य को अपने जीवन में किसी एक खेल को अवश्य अपनाना चाहिये। उक्त बातें नगर के बलुआ घाट में स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुये मुख्य अतिथि दीपक जावा नगर मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तरी ने कही। इसके पहले आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि श्री जावा का माल्यार्पण करके स्वागत किया जिसके बाद उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मनीष झाम, इमरान, शोएब, शरद जायसवाल, राम बजाज सहित तमाम खिलाड़ी, खेलप्रेमी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसके मौके पर आये लोगों का स्वागत आयोजन समिति के सदस्य बबलू एवं महताब ने किया। अन्त में जाकिर हुसैन ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment