पूरनपुर । बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था व पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना के दृष्टिगत शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना माधोटांडा क्षेत्रान्तर्गत पिलर नं0 793/2 भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा का एपीएफ नेपाल (आर्म्ड पुलिस फोर्स), सशस्त्र सीमा बल व जनपदीय पुलिस के साथ भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय बॉर्डर व चैकपोस्टों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। एपीएफ नेपाल (आर्म्ड पुलिस फोर्स), सशस्त्र सीमा बल व जनपदीय पुलिस को आपसी समन्वय बनाए रखते हुए प्रभावी गश्त और निगरानी बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए गए। इस दौरान एडीएम ऋतु पूनिया, एपीएफ नेपाल (आर्म्ड पुलिस फोर्स), सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी व थाना माधोटांडा प्रभारी निरीक्षक व पुलिस बल मौजूद मौजूद रहा।
पीलीभीत : भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर अपर पुलिस अधीक्षक एवं एपीएफ नेपाल व एसएसबी ने कानून एवं शान्ति व्यवस्था का लिया जायजा
