फर्रुखाबाद:निलंबित चल रहे उचित दर विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज।

(द दस्तक 24 न्यूज़) , 29 अप्रैल 2025 निलंबित चल रहे उचित दर विक्रेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। 24 अप्रैल 2025 को पूर्ति निरीक्षक, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के निलम्बित उचित दर विक्रेता अर्जुन सिंह ग्रामपंचायत नहरैया विकाखण्ड कमालगंज की उचित दर दुकान का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिसमें निलम्बित उचित दर विक्रेता अर्जुन सिंह ग्रामपंचायत नहरैया विकाखण्ड कमालगंज द्वारा अवशेष खाद्यान्न सम्बद्ध उचित दर विक्रेता लालाराम ग्रामपंचायत अहिमलापुर विकासखण्ड कमालगंज को हस्तगत न करने एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनुदानित खाद्यान्न 54.517 कुन्तल गेंहू, 35.903 कुन्तल चावल, 09.58 कु० बाजरा एवं माह दिसम्बर 2024 की अवशेष 54 किलोग्राम चीनी तथा एम०डी०एम० योजना के अन्तर्गत कुल गेहूँ 3.23 कु० एवं चावल 6.68 कु० की नफा नाजायज कमाये जाने के उद्देश्य से कालाबाजारी / डायवर्जन कर लिये जाने व अन्य अनियमितताओं के दृष्टिगत निलम्बित उचित दर विक्रेता अर्जुन सिंह ग्रामपंचायत नहरैया विकासखण्ड कमालगंज के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तर्गत थाना मोहम्मदाबाद में  प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी।

Leave a Comment